सोनभद्र में 01.10 करोड़ का अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद साेनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मिनी ट्रक काे कब्जे में लेकर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में लदे 442.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर भुवनेश्वर से गांजा लादकर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद जा रहें थे।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया की एसओजी व थाना हाथीनाला की संयुक्त पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर हथवानी मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोकने के इशारा किया ताे चालक ने वाहन काे माेड़कर भागने लगे। पुलिस ने दाैड़ाकर चालक समेत दाे युवकाें काे गिरफ्तार कर वाहन की तलाश शुरू कर दी। वाहन के अंदर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है।

एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वाहन में शीशे की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर वे ले जा जा रहे थे। गाड़ी मालिक ने हैदराबाद से वारदाना जूट बोरा लदवाकर भुवनेश्वर भेजा था। तीन जनवरी को वाहन खाली होने के बाद गाड़ी मालिक के निर्देश पर भुवनेश्वर से आगे खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकने को कहा गया। छह जनवरी को एक अन्य व्यक्ति वाहन लेकर आया और बताया कि शीशे के साथ अन्य सामान भी लोड है। शीशे की बिल्टी देकर उन्हें फिरोजाबाद के लिए रवाना किया गया। आठ जनवरी की रात्रि में फोन से बताया गया कि आगरा के बाद फिरोजाबाद जाना है। गांजे का भुगतान प्रायः ऑनलाइन किया जाता था तथा कभी-कभी नकद भी दिया जाता था।

एसपी ने बताया की इस मामले में महाराष्ट्र का रहने वाला जावेद बाबूलाल, नवी मुंबई निवासी इस्माइल हजरत जमादार काे

गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा की खेप बरामद की है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाथीनाला पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी