ट्रक मालिक, चालक सहित तीन गिरफ्तार, ट्रक समेत चोरी किया सोडा भी बरामद

फिरोजाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद की थाना टूंडला पुलिस टीम ने शुक्रवार को चोरी हुई सोडा की बोरियों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी बरामद किया है। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत 9 दिसंबर को अशोक केमिकल फिरोजाबाद से माल (सोडा) खरीदने के बाद सप्लायर द्वारा ट्रक से 800 बोरी को भेजा गया था। ट्रक खाली करने के बीच 150 बोरी चोरी कर ली गयी। ड्राइवर व लेबर, ठेकेदार मौके से भाग गये। पीड़ित ने अगले दिन थाना पर मुकदमा दर्ज कराया।

थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह ने बताया इस मामले में वांछित 03 अभियुक्तों अनूप पुत्र हरिप्रसाद निवासी नगला भिकी थाना जसराना, ब्रजेश पुत्र अमर सिंह निवासी महावीर नगर थाना दक्षिण जरोली कट थाना टूण्डला से व जुबैर पुत्र सफीक निवासी नकार्सी टोला बाजे वाली गली थाना दक्षिण को इन्डियन वर्क्स फेक्ट्री थाना दक्षिण से चोरी के माल 160 सोडा की बोरियों तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अनूप चालक है जबकि ब्रजेश ट्रक मालिक है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़