साइबर ठगी के शिकार युवक को राहत, पुलिस ने 9,538 रुपये कराए वापस

मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। ऑनलाइन ठगी के शिकार मझवां बाजार निवासी युवक को कछवा थाना की साइबर सेल टीम ने राहत दिलाई है। आवेदक जितेंद्र कुमार ने 3 जनवरी को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से थाना कछवा की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि ठगों ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर दो अलग-अलग बार में कुल 9,538 रुपये उनके खाते से ट्रांसफर करा लिए।

शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवा की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की पूरी धनराशि 9,538 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दी।

राशि वापस मिलने पर पीड़ित जितेंद्र कुमार ने थाने पहुंचकर मीरजापुर पुलिस, उच्चाधिकारियों और साइबर क्राइम टीम थाना कछवा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने पीड़ित को ऑनलाइन ठगी से बचाव की जानकारी दी और दूसरों को भी साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने की अपील की। इस कार्रवाई में थाना कछवा की साइबर सेल टीम से प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान एवं उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की प्रमुख भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा