डीआईजी ने मेला रामनगरिया का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
फर्रुखाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरिश्चंद्र ने शुक्रवार को मेला राम नगरिया पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेला आयोजन से जुड़ी समस्त तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
डीआईजी ने मेला कार्यालय से निकलकर पूरे मेला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन व्यवस्था और साफ-सफाई से संबंधित व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी हरिश्चंद्र ने बताया कि 3 जनवरी से शुरू होने वाले मेला राम नगरिया के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेला श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है, इसलिए इसमें सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि हैं, इसलिए मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, कंट्रोल रूम की सक्रियता और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम अधिकारी समय से पूरा करे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं का पुनः परीक्षण कर लिया जाए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने डीआईजी को आश्वस्त किया कि मेला रामनगरिया को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



