जिलाधिकारी ने फसल बीमा की रिजेक्टेड पॉलिसियों को सत्यापित कराने के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Dec 19, 2025

महोबा, 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा की जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ 2025 की रिजेक्टेड बीमा पॉलिसी के सम्बन्ध में बैठक की। उन्हाेंने रिजेक्टेड पॉलिसियों को बीमा कंपनी द्वारा अभिलेखों की तहसीलों से जांच कराकर बीमा पॉलिसी की अप्रूव करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को बैठक में जिले के विभिन्न ग्रामों से 51 किसान अपने अभिलेखों के साथ उपस्थित हुए ,जिसके अभिलेखों को जांचा गया है। अभिलेखों को तहसील से सत्यापन उपरान्त पॉलिसी एप्रूव कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। बैठक में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 51048 आवेदनों को अभिलेख गलत होने, सही अभिलेख पोर्टल पर अपलोड न किये जाने एवं अन्य कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया है।
उप कृषि निदेशक राम संजीवन ने बताया कि जिन किसानों की पॉलिसी विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुई हैं, वे 30 दिसंबर तक बीमा पॉलिसी से सम्बन्धित आवश्यक अभिलेख तहसील से सत्यापित कराकर उप कृषि निदेशक कार्यालय या जनपद मुख्यालय स्थित वात्सल्य क्लीनिक के पास बीमा कम्पनी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। सत्यापन में सही पाई गयी बीमा पॉलिसियों को बीमा कम्पनी से अप्रूव कराया जायेगा। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी एवं किसान शामिल रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



