मीरजापुर : डीपीआरओं ने ग्राम चाेपाल मेें ग्रामीणाें की सुनी शिकायत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
मीरजापुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने शुक्रवार को हलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलांव नंबर चार में ग्राम चौपाल आयोजित की। इसमें यहां आए तमाम लोगों की समस्याओं को सुनकर डीपीआरओ ने शीघ्र निस्तारण कि निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में डीपीआरओ संतोष कुमार श्रीवास्तव और एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए निस्तारण का भरोसा दिया। चौपाल में ग्रामीणों ने पेंशन, आवास, शौचालय, चक मार्ग, कूप जगत सहित कई मूलभूत जरूरतों की मांग उठाई। ग्रामीणों ने हर घर नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई न होने और बिजली विभाग के गलत बिल भेजे जाने की शिकायत भी रखी है।
डीपीआरओ ने संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन तक की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित किया और विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण मनरेगा से कराए जाने को कहा। ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों, आरआरसी सेंटर और सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
डीपीआरओ ने जनकल्याणकारी योजनाओं कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन, सुकन्या समृद्धि, पीएम आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, इन योजनाओं को पंचायत भवन पर लिखवाने के निर्देश भी दिए। बेहतर कार्य करने वाले पांच पंचायत सहायकों को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया।
चौपाल में सीडीपीओ व बिजली विभाग के कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताई। उधर, ग्राम पंचायत दिघिया में आयोजित अलग चौपाल में ग्राम प्रधान दिनेश सिंह और सचिव कौशलेंद्र राय ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया
———————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



