खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी 32 वर्षीय युवक का शव गुरुवार शाम करीब सात बजे गांव के सिवान में स्थित खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में शव देख ग्रामीणों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया।

सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दशमी उर्फ बाबा पुत्र स्व. निवासी राजगढ़ के रूप में हुई है। मृतक के चाचा ज्ञानी सोनी ने बताया कि दशमी अवैध शराब कारोबारियों के यहां शराब बनाने का काम करता था। गुरुवार को भी वह रोज की तरह काम पर गया था, लेकिन देर शाम उसका शव खेत में मिला।

मृतक के माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। वह दो भाइयों में छोटा था और अपने पीछे एक आठ वर्षीय पुत्र व छह वर्षीय पुत्री को छोड़ गया है। युवक की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति का शव खेत में मिला है। परिजनों की तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा