फर्रुखाबाद : पंचाल घाट पर गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

फर्रुखाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। पौष पूर्णिमा के अवसर पर मेला राम नगरिया के पहले दिन उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में पंचाल घाट पर गंगा नदी में शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई।

गंगा तट के पांचाल घाट पर लगभग पांच हजार कल्पवासी आकर अपना डेरा डाल चुके हैं। संत महात्माओं का लगातार यहां आना लगा हुआ हैं। भारत के कोने-कोने से संत महात्मा और श्रद्धालु आकर यहां एक माह कल्पवास करके गंगा की कल कल ध्वनि के साथ ध्यान लगाते हैं।

शनिवार को पौष पूर्णिमा के दिन हजारों महिला-पुरुषों ने गंगा स्नान किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। इससे पहले शुक्रवार देर रात डीएम-एसपी ने गंगा तट पर जाकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए घाटों पर पुलिस बल के तैनाती के निर्देश दिए थे।

गंगा स्नान के पहले दिन घुड़सवार पुलिस के साथ पीएसी के तैराक जवान भी गंगा तट पर तैनात रहे। सुबह 4:00 बजे से शुरू हुए गंगा स्नान की वजह से कई बार इटावा बरेली हाईवे पर जाम लग गया। लेकिन पुलिस की सक्रियता से तत्काल प्रभाव से जाम खुलवाकर आवा गमन सुचारु रखा। समाचार लिखे जाने तक पांचाल घाट पर गंगा स्नान जारी है।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेला रामनगरिया में साधकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा। पहले दिन स्नान शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar