हरदोई, 31 दिसंबर (हि.स.)। जनपद हरदोई के बल्हेरा गांव में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हाे गई। महिला का शव घर के कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मृतका की पहचान 62 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी रणवीर के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर शव के गले पर कपड़े प्रेस करने वाले तार से कसाव के निशान पाए गए हैं, जिससे मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए गए। जांच के दौरान कमरे में रखी वस्तुएं व्यवस्थित पाई गईं, जिससे किसी प्रकार के संघर्ष या जबरदस्ती के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया है। जिस अवस्था में शव मिला है, उससे फिलहाल किसी तरह की तोड़फोड़ या हिंसक संघर्ष के प्रमाण सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों का सही पता लग सके। साथ ही, घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है।पुलिस टीमें पारिवारिक परिस्थितियों, आपसी संबंधों और अन्य संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच कर रही हैं। फिलहाल, मौत के कारणों को लेकर स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



