तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मीरजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर वाराणसी–मीरजापुर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव के पास रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला की जान चली गई। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।
भोरमार माफी गांव निवासी 60 वर्षीय शांति देवी रविवार शाम घर से कुछ दूरी पर पैदल निकली थीं। जैसे ही वह सड़क पार करने लगीं, नरायनपुर ईंट-भट्ठे की ओर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार बैठा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी जान नहीं बच सकी।
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतका के पुत्र भाईलाल ने थाने में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



