छुट्टा जानवरों से परेशान किसान पहुंचे थाने, ब्लाक पर दिया धरना

-गांव के लोग गाेवंश काे खुला छाेड़ देते हैं

फर्रुखाबाद ,16 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में छुट्टा जानवरों के फसल उजाड़ने से आजिज किसानों ने थाना राजेपुर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव डबरी में कुछ लोग गायों को बांधकर पालते हैं और बाद में उन्हें खुला छोड़ देते हैं, जिससे छुट्टा गोवंश खेतों में घुसकर फसल काे नुकसान पहुंचाते हैं।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद किसान राजेपुर ब्लॉक गेट पर धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह मामला पुलिस से संबंधित नहीं है, इसलिए किसानों को प्रशासन से मदद लेनी चाहिए। धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी भी पहुंचे और किसानों के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने मांग की कि छुट्टा गोवंशों को तत्काल पकड़ा जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान मान गए। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा। इस मौके पर रामकिशन, दयाराम, भोला, रामनिवास सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि छुट्टा जानवरों पर अंकुश लगाने के लिए तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं ।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar