फर्रुखाबाद में वसूली एजेंट से 7 लाख की लूट का खुलासा, मास्टर माइंड गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
- 1 लाख 84 हजार कैश बरामद
फर्रुखाबाद , 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में 6 दिन पहले हुई इफको के कैश कलेक्शन कर्मचारी से 7 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख 84 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रेडियंट कम्पनी के कैश कलेक्शन कर्मचारी राजेश के साथ सातनपुर मंडी रोड पर 15 दिसंबर को पैर में गोली मारकर कर 7 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना को उसके साथियों ने ही अंजाम दिया था। कपिल निवासी मथुरा इफको में नौकरी करता था। इफको में राजेश कैश कलेक्शन के लिए जाता था। इफको कार्यालय में कपिल का छोटा भाई निखिल और चचेरा भाई मनीष उससे मिलने आया करते थे ।
कपिल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर रेडियंट के कैश कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपिल घटना का मास्टर माइंड है ।उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कपिल के दोनो फरार भाइयों पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उन्हें अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



