फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी में आलू के भाव नीचे, किसानाें की बढ़ रही चिंता
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
-भाव में उछाल न आने से लागत भी नहीं निकल रही
फर्रुखाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की एशिया प्रसिद्ध आलू मंडी सातनपुर में आलू पर छाई मंदी की की वजह किसान उबर नहीं पा रहा है। शुक्रवार को मंडी में आलू का भाव ₹351 से ₹451 प्रति कुंतल के बीच रहा। बीते कुछ दिनों की तुलना में भाव में ज्यादा सुधार न होने से किसानों के माथे पर चिंता की रेखाएं उभर आई हैं।
आलू आढ़ती रिंकू वर्मा के अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही खुदाई के चलते आलू की आवक बढ़ी है, जबकि थोक व्यापारियों की मांग अपेक्षाकृत कम है। इसी के चलते सामान्य और मध्यम क्वालिटी के आलू के भाव निचले स्तर पर रहे। बेहतर आकार और साफ-सुथरे आलू को ही ऊपरी दाम मिल पाए।
किसान गजेंद्र सिंह, रावेंद्र सिंह का कहना है कि मौजूदा भाव उत्पादन लागत के आसपास ही सिमटे हुए हैं। खाद, बीज, सिंचाई और मजदूरी के बढ़े खर्च के मुकाबले मंडी भाव से अपेक्षित मुनाफा नहीं निकल पा रहा है। कई किसानों ने भाव में सुधार न होने पर आलू को कोल्ड स्टोरेज में भेजने का विकल्प भी टटोलना शुरू कर दिया है।
आढ़ती अरविंद राजपूत के अनुसार यदि मंडी में आवक इसी तरह बनी रही और बाहरी मांग में तेजी नहीं आई तो निकट भविष्य में आलू के भाव में बड़े उछाल की संभावना कम है। हालांकि, मौसम में बदलाव या मांग बढ़ने पर भाव में सुधार हो सकता है।
16 जनवरी को सातनपुर मंडी में आलू का कारोबार ₹351–₹451 प्रति कुंतल के दायरे में सिमटा रहा। फिलहाल बाजार में स्थिरता तो है, लेकिन किसानों को राहत देने वाला उछाल अभी नजर नहीं आ रहा है। आलू विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि किसानों को धैर्य से काम लेना चाहिए पक्की सीजन के आलू के भाव सुधर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



