फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर मेला रामनगरिया तीन जनवरी से , पहुंचे हजारों कल्पवासी पहुंचे, एलोपैथिक अस्पताल खुला

फर्रुखाबाद, 02 फरवरी हि.स.। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के गंगातट पांचाल घाट पर तीन जनवरी से लगने वाले मेला श्री राम नगरिया में श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार के लिए एलोपैथिक अस्पताल आज शुक्रवार से शुरू कर दिया गया। इसके अलावा सुरक्षा के लिए मेले में एक अस्थाई कोतवाली और कई चौकियां खोली गईं है। अब तक यहां हजाराें कल्पवासी पहुंच चुके हैं और मेला अपना आकार ले रहा है।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस अस्पताल में लोगों को उपचारित करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस से रेफर भी किया जा सकेगा। अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर तथा फार्मासिस्ट की नियुक्ति की गई है । यह अस्पताल 24 घंटे संचालित रहेगा। कल्पवासियों की हर मर्ज का इलाज यहां किया जाएगा । डीएम ने कहा कि मेले में आने वाले कल्पवासियों की सुविधा के लिए आयुर्वेद ,यूनानी और होम्योपैथिक अस्पताल भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से शुरू होकर तीन फरवरी तक चलने वाले इस मेले में भारी संख्या में कल्पवासी और संत महात्मा यहां आ चुके हैं । इनके लिए राशन , बिजली ,पीने के पानी के लिए हैंडपंप और शौचालय की व्यवस्था पूरी कर ली गई है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar