चाेरी का खुलासा, चार आराेपित गिरफ्तार

बांदा, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में थाना कमासिन पुलिस ने घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का सोमवार को चार आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के चार लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के टुकड़े तथा नकदी बरामद कर ली गई है।

थानाध्यक्ष कमासिन भास्कर मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम महेड़ निवासी राधेश्याम पुत्र ननकू के घर में 24/25 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमें चाेराें की तलाश में जुटी थी। जांच के दाैरान पुलिस ने कमासिन–राजापुर मार्ग से 4 आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आराेपिताें ने चोरी की घटना कबूल की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आराेपिताें के कब्जे से चोरी की गई 9.25 ग्राम पीली धातु के चार टुकड़े, 984 ग्राम सफेद धातु के चार टुकड़े तथा 14 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये है। गिरफ्तार आराेपिताें में धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जवाहर लाल, सतेन्द्र कुमार पुत्र छेदी लाल, आशीष कुमार पुत्र मोहन तथा आशीष पुत्र हरछठिया हैं। सभी आराेपित गौरा लखनपुर थाना कमासिन के रहने वाले हैं। चारों आराेपिताें के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह