नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपित सलाखों के पीछे

मीरजापुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। जल निगम में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में कोतवाली कटरा पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर की गई।

थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के बरौंधा कचार निवासी निहाल सोनकर पुत्र श्यामबाबू सोनकर ने 28 अगस्त 2024 को थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नामजद व्यक्ति ने जल निगम में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। निर्देशों के क्रम में गुरुवार को उपनिरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मुकदमे में नामजद आरोपित उज्ज्वल सरोज उर्फ दीपक पुत्र स्व. करन प्रकाश निवासी मकईपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को पूछताछ के दौरान संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ओझा ने बताया कि मामले में आगे की विवेचना जारी है और ठगी से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा