1.66 करोड़ की लागत से जीआईसी विद्यालय का निर्माण शुरू, ग्रामीणों में खुशी

मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के हलिया विकासखंड के थोथा ग्राम पंचायत के खमरिया कला गांव में गुरुवार को जीआईसी विद्यालय निर्माण का कार्य विधिवत भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया। प्रधान बेला कली यादव ने पूजा-अर्चना के बाद विद्यालय परिसर में बोरिंग कराते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।

लगभग एक करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र में अब तक जीआईसी विद्यालय न होने के कारण कोरावल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के लिए 15 किलोमीटर दूर अर्द्ध शासकीय विद्यालय जाना पड़ता था। नए विद्यालय के बन जाने से छात्रों को अब दूर भटकना नहीं पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। प्रधान बेला कली यादव ने बताया कि विद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीआईसी विद्यालय तैयार होने से कोरावल जैसे पिछड़े क्षेत्र के बच्चों का भविष्य संवर सकेगा। ग्रामीणों में विद्यालय निर्माण को लेकर उत्साह और उमंग देखी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा