किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद,17 जनवरी ( हि.स.)। कमालगंज थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला लोहिया नगर की रहने वाली एक किशाेरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुुरू कर दी।

दारोगा संदीप कुमार ने बताया कि लोहिया नगर की रहने वाली गुड्डी देवी के मुताबिक, राेजाना की तरह शनिवार काे वह आलू बीनने कोल्ड स्टोरेज गई थी। घर उनका बेटा अंकूर और बेटी देवकी (14) थी। अंकुर घूमने के लिए मोहल्ले में चला गया।इसी दाैरान घर में अकेली बेटी देवकी ने फांसी लगाकर जान दे दी। जब अंकुर वापस घर लौटा तो वह देवकी के शव को फांसी पर लटका देखकर रोते हुए घर से बाहर निकला और लाेगाें काे जानकारी दी। खबर मिलते ही पर गुड्डी देवी घर पहुंची और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच की।

दारोगा संदीप कुमार ने बताया कि देवकी के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किशाेरी ने फांसी क्याें लगाई इसकी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar