हमीरपुर में युवती का अश्लील वीडियो वायरल, आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद और हाईवे जाम
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
-आरोपी पर कार्रवाई की मांग, थाने के समक्ष किया हंगामा
हमीरपुर, 15 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक युवती का कथित अश्लील वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के विरोध में व्यापार मंडल और विभिन्न संगठनों के लोगों ने बाजार बंद कराते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों का आरोप है कि कस्बे के निवासी मुहम्मद आफान ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पहले कस्बे के बाजार बंद कराए, इसके बाद सुमेरपुर थाने के बाहर पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। मांगें पूरी न होने पर व्यापारियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात काफी देर तक बाधित रहा।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपू गुप्ता ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी एक कथित लकड़ी कारोबारी का बेटा है और प्रभाव के चलते कार्रवाई में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी युवक और उसके एक साथी ने उसकी बहन को लगातार फोन कर परेशान किया।
बाद में वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार मानसिक रूप से बेहद आहत है और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने परिसर में ही धरना देने को मजबूर होंगे। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने गुरुवार को बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, हालांकि एहतियात के तौर पर कस्बे और हाईवे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



