हमीरपुर में पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीट कर हत्या , पड़ोसी पिता-पुत्र पर आरोप

-गुरुवार को पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

हमीरपुर, 15 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के बांकी रोड क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई। इस निर्मम वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। युवक के पिता ने पड़ोसी पिता-पुत्र पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। गुरुवार को पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक एक निजी कंपनी में ट्रक चालक था।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांकी रोड निवासी सुमित बुधवार शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल होने गया था। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि सुमित के साथ जमकर मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल सुमित को दो युवक आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी अनूप सिंह ने गुरुवार को बताया कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर कस्बे में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घर लौटने से पहले हुई आखिरी बातचीत

मृतक के पिता राज बहादुर यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे उनकी बेटे से फोन पर बात हुई थी। सुमित ने उनसे कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा, लेकिन कुछ ही समय बाद बेटे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। राज बहादुर का आरोप है कि उनके पड़ोसी पिता-पुत्र से पुरानी रंजिश चली आ रही थी और पहले भी सुमित के साथ मारपीट की जा चुकी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी काफी समय से सुमित को जान से मारने की योजना बना रहे थे।

कठोर वस्तु से हमले की आशंका

जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. शशांक गौराम ने बताया कि मृतक के सिर और शरीर पर कई गहरी चोटें पाई गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट होता है कि सुमित पर किसी कठोर और भारी वस्तु से हमला किया गया है। हालांकि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

खून से सना औजार बरामद

घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। घटनास्थल से ट्रक का टायर खोलने वाला खून से सना लोहे का औजार भी बरामद किया गया है, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या पार्टी के दौरान मौजूद लोगों ने की या फिर मृतक के पिता द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सुमित दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन की शादी आगामी 25 फरवरी को तय है। इस दर्दनाक घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है। सुमित का बड़ा भाई अंकित परचून की दुकान पर काम करता है। पिता राज बहादुर यादव यूनिलीवर कंपनी में मजदूरी करते हैं, जबकि सुमित स्वयं यूनिलीवर कंपनी में ट्रक ड्राइवर के पद पर कार्यरत था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा