हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ करेगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

बाराबंकी, 09 जनवरी (हि.स.)। बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील के नगर क्षेत्र स्थित शक्ति धाम महादेव तालाब पर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ की बैठक में आज सुरक्षा सेवा संघ की सदस्यता व साप्ताहिक हनुमान चालीसा पठन पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में पहुंचे संगठन के जिला प्रभारी मोहित ने कार्यकर्ताओं को हिंदू रक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, जिला महामंत्री करण सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज सैनी, विधानसभा अध्यक्ष आशीष कुमार सहित अनेक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी