संघ राजनीति से ऊपर उठकर धर्म के आधार पर समाज को सहजता से जोड़ता है : प्रदीप जोशी

हिंदू सम्मेलन

-सुलतानपुर में सकल हिंदू सम्मेलन का आयाेजन

सुलतानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी ने आज कहा कि धर्म और आध्यात्म हमारा मूल है। हम आध्यात्म के आधार पर ही समाज को जोड़ते आए हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 100 साल का अनुभव बताता है कि हम राजनीति से ऊपर उठकर धर्म के आधार पर समाज को सहजता से जोड़ते हैं।

कटावा ग्राम सभा में आज रविवार को आयाेजित सकल हिंदू सम्मेलन में जोशी ने आगे कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, उसे अपनी पहचान और शक्ति का अहसास कराना है, ताकि वह विश्व कल्याण के लिए खड़ा हो सके। जोशी ने जोर दिया कि आगे का रास्ता यही है कि समाज अपनी ताकत पहचाने और विश्व कल्याण के लिए खड़ा हो। इसके लिए जो भी संभव होगा, संघ करेगा।

अयोध्या से आए राम औतार दास ने मीडिया को बताया कि यह देश केवल हिंदुओं का है और पूरे विश्व में हिंदुओं के लिए यह एकमात्र स्थान है। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू संगठित नहीं होगा, देश और समाज सुरक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर सनातन संस्कृति और आर्यवर्त की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति अरबों वर्ष पुरानी है, 5 या 10 हजार साल नहीं। उन्होंने भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पुरजोर मांग की।

उन्होंने कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बाहर नहीं, बल्कि देश के अंदर बैठा है। उनके अनुसार, जो नेता पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं,वही देश के असली शत्रु हैं। इस आयोजन में बडी संख्या में संघ और सहयोगी संगठनों से जुडे पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन रविवार को कटावा ग्राम सभा में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पांडेय समेत अन्य लोगों द्वारा किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त