मीरजापुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के जनपद मीरजापुर में पत्नी की मौत के बाद सामने आए प्रताड़ना के मामले में हलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान चककोटार गांव निवासी अरुण कोल उर्फ बबुंदर के रूप में हुई है, जिसे अदवा कॉलोनी अहुगी कला नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।
मतवार क्षेत्र के गहिला गांव निवासी रामविलास कोल ने हलिया थाने में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सुनीता (30) का विवाह अरुण कोल के साथ किया था। शादी के बाद से ही अरुण कोल के पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह आए दिन सुनीता के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करता था। पिता का आरोप है कि निरंतर उत्पीड़न से परेशान होकर 21 दिसंबर की शाम करीब चार बजे सुनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
गुरुवार को पुलिस ने नहर पुलिया के पास से अरुण कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मामले में नामजद अन्य महिला की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस विवेचना जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



