हाइट गेज लगने से गन्ना किसानों को होंगी दिक्कतें, दिल्ली से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भी होगी परेशानी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
बाराबंकी, 12 दिसंबर (हि.स.)। रामनगर चौराहे से फतेहपुर जाने वाली सड़क पर बने अगान पुर पुल पर रेलवे ने हाइट गेज लगा दिया है। लेकिन इससे गन्ना किसानों को दिक्कत होगी। इसकी ऊंचाई तीन मीटर है जब कि गन्ना लदे वाहनों की ऊंचाई साढ़े तीन से चार मीटर होती है। ऐसे में क्षेत्र का गन्ना कैसे व किधर से मिलों को जाएगा बड़ा सवाल बना हुआ है।
इस मार्ग पर हुए हादसे के बाद रेल विभाग अपनी कमियों को छुपाने व किसी भी जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही न कर केवल पुल के पास सभी सुरक्षा मानकों का प्रयोग कर रहा है। भले ही इससे आम जन को आवागमन में दिक्कत हो या गन्ना किसानों को तकलीफ हो। विभाग ने अभी तक किसी भी कर्मचारी पर इस घटना के लिए कोई कार्यवाही नहीं की और न ही जिम्मेदारी सुनिश्चित की है। अब हाइट गेज लगाकर गन्ना किसानों के लिए और समस्या खड़ी कर दी है। विभाग भले ही पुल के पास सड़क सुरक्षा व पुल सुरक्षा का हवाला देकर कड़े नियम लागू कर रहा लेकिन सुगम व सरल आराम देह यात्रा को भी साथ साथ प्रतिबंधित कर रहा । यह मार्ग सीधे दिल्ली गया है। अयोध्या होकर भेलसर मोड़ से आकर टूरिस्ट
बसें भी रामनगर होते हुए इसी पुल से दिल्ली जाती है और उधर के श्रद्धालु भी इसी मार्ग से आते हैं। दिल्ली से अयोध्या में भंडारा करने आने वाले श्रद्धालु भी ट्रकों से सामान इसी रस्ते से लाते है । अब वे नहीं आ सकेंगे जिससे राम भक्तों में भी आक्रोश है । किसान भानु सिंह,राम करन,पंकज सिंह,कृष्ण कुमार, रण विजय आदि का कहना है कि गन्ना किसानों का हित हाइट गेज लगाते समय देखना चाहिए। मगर रेल विभाग किसी की सुन नहीं रहा। इससे अच्छा तो यही था कि रास्ता ही पूरा बंद कर देता ।इलाके में हजारों बीघा गन्ना बोया है जिसे गन्ना तौल केंद्र से ट्रक लोड कर इसी रास्ते हैदरगढ़ मिल ले जाते हैं। अब गन्ना लदे ट्रक व ट्राला किधर से जाएंगे बड़ा सवाल बना है। तहसीलदार विपुल सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा शिकायत की गई है। रेलवे विभाग को लिखकर भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



