सामाजिक जागरण संगठन की शक्ति का परिणाम : स्वांत रंजन
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
मीरजापुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। हलिया विकास खंड के कस्बे में शनिवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन आस्था, इतिहास और संगठन के संदेशों से गूंज उठा। दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान और यज्ञ आहुति के साथ सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ। भगवान राम, हनुमान और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद अतिथियों का पारम्परिक स्वागत किया गया। शांति निकेतन स्कूल की छात्रा की गीत-नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रंग भर दिया।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने भारत के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत कभी विश्व गुरु था। नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों और ऐतिहासिक प्रसंगों का उदाहरण देते हुए उन्होंने संगठन की ताकत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति और सामाजिक जागरण संगठन की शक्ति का परिणाम है।
चित्रकूट से आए स्वामी प्रपन्नाचार्य महाराज ने हिंदू समाज को अपने दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि बेटियों को पराया न समझें, गरीब कन्याओं व बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें और सनातन मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं। उन्होंने समाज को एकजुट रहने और अपने संस्कारों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सम्मेलन का समापन हुआ। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



