संघ शताब्दी वर्ष पर भव्य हिंदू सम्मेलन से एकजुटता का दिया गया संदेश
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
मीरजापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में चुनार क्षेत्र के आराजी लाइन मंडल अंतर्गत अदलपुरा बाजार शुक्रवार को राष्ट्रवादी चेतना और हिंदू एकता के रंग में रंगा उस वक्त नजर आया, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर तृतीय हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रांत बौद्धिक प्रमुख डॉ. कुलदीप ने हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि जब समाज अपने मूल्यों और परंपराओं के प्रति सजग रहेगा, तभी देश सशक्त बनेगा। आचार्या बृज माधुरी ने अपने ओजस्वी संबोधन में बच्चों और युवाओं से श्रीरामचरितमानस व श्रीमद्भगवद्गीता के अध्ययन को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यही ग्रंथ भारतीय संस्कृति और संस्कारों की मजबूत नीव हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीबी लाल मौजूद रहे। मंच संचालन विश्वजीत त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र प्रसाद एवं जिला प्रचारक आलोक की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित में कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ। सम्मेलन में आशीष सोनकर, धर्म जागरण प्रमुख आशीष, खंड कार्यवाह अश्वनी, अंकित, चंदन साहनी, अभिषेक, रुद्र, गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



