मायावती ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौताें पर दुख जताया, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि आम नागरिकों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में प्रदूषित पानी पीने से अनेक निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। कई लोग बीमार हैं। ये घटना अति दुखद और चौंकाने वाली खबर काफी चर्चा में है। ऐसी गैर-ज़िम्मेदारी व उदासीनता को लेकर लोगों में स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में व्यापक आक्रोश भी स्वाभाविक है।
उन्हाेंने आगे लिखा कि वैसे तो लोगों को खासकर साफ हवा और पानी आदि मुहैया कराना हर सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है, लेकिन यहां अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की तरह ही बुनियादी जनसुविधा के सम्बंध में भी सरकारी लापरवाही व भ्रष्टाचार आदि काफी घातक साबित हो रहा है। परिवार उजड़ रहे हैं, यह अति-दुखद व अति-चिन्तनीय। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नागरिकों के जान से खिलवाड़ करने की शर्मनाक घटना की रोकथाम के लिये राज्य सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाते रहने की जरूरत है। साथ ही, केन्द्र की सरकार को भी इसका उचित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई जरूर करनी चाहिए ताकि देश के किसी अन्य राज्य में ऐसी दर्दनाक घटनायें ना होने पायें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



