अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक ही मंच पर दिखेंगे 24 देशों के चालीस शिक्षक
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
वाराणसी, 11 दिसम्बर (हि. स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘द डिजिटल पेडागॉजी: एजुकेटर्स फॉर टुमॉरो’ आयोजित होने जा रहा है।
आई.यू.सी.टी.ई के मीडिया संयोजक डॉ. राज सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘द डिजिटल पेडागॉजी: एजुकेटर्स फॉर टुमॉरो’ होने जा रहा है।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ग्लोबल साउथ (साउथ–साउथ कोऑपरेशन) के इंडियन टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (आई.टी.ई.सी.) कार्यक्रम के तहत वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अन्तर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केन्द्र (आई.यू.सी.टी.ई.), में यह आयोजन होगा। यह कार्यक्रम 15-21 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 देशों के 40 शिक्षकों को एक मंच पर लेकर आएगा, जिनमें श्रीलंका, बेलारूस, कम्बोडिया, इक्वाडोर, घाना, कजाकिस्तान, केन्या, मोरक्को, मुझाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, नेपाल, रूस, रवांडा, तजाकिस्तान, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, उजबेकिस्तान, और वियतनाम आदि देश शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



