पुलिस की जैकेट पहने युवक पर नाबालिग व विकलांग बच्चों से भीख मंगवाने का आरोप
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
समाजसेवी संगठन ने युवक को किया पुलिस के हवाले
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,मामले की पड़ताल शुरू
झांसी, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी उत्सव मेले में लगातार नाबालिग व विकलांग बच्चों द्वारा लोगों के पैरों में गिरकर भीख मांगने की घटनाएं लोग अक्सर देख रहे हैं। एक समाजसेवी संस्था ने अभियान चलाकर पुलिस की जैकेट व टोपी में घूम रहे एक ऐसे ही युवक को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले करते हुए उस पर नाबालिग बच्चों का अपहरण कर जबरन भीख मंगवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ निवासी उपेंद्र बबेले ने नवाबाद थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह सुमेधा सेवा फाउंडेशन समाजसेवी संस्था चलाता है। उसे व उसकी संस्था के लोगों को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि झांसी में एक गिरोह सक्रिय है जो बच्चों का अपहरण कर उन्हें विकलांग बनाकर उनसे भीख मंगवाने का कार्य कर रहा है। इस गिरोह को पकड़ने के लिए उनकी संस्था की टीम क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित झांसी उत्सव में पहुंची। जहां छोटे- छोटे नाबालिग विकलांग बच्चे-बच्चियां लोगों के पैरों में गिरकर भीख मांग रहे थे। उनकी वीडियोग्राफी करने पर एक युवक पुलिस की जैकेट व टोपी में आया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर बोला कि वह कंट्रोल रूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे देख रहा था और वह इन बच्चों को कंट्रोल रूम मेले में ले जा रहा है। इस पर वह लोग भी उस युवक के साथ चल दिए। मेले में कुछ दूर चलने के बाद पुलिस वर्दी पहने युवक उन भीख मांगने वाले सभी बच्चों को भगाने लगा। इस पर आशंका होने पर संस्था के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस कंट्रोल रूम ले गए। जहां पकड़े गए युवक ने अपना नाम आसिफ बताते हुए कहा कि उसके पिता पुलिस में है। इस बीच उसके साथ आई तीन महिलाएं वहां से भाग निकली। संस्था के लोगों ने आरोप लगाया है कि यही लोग बच्चों का अपहरण कर उन्हें विकलांग बनाकर उनसे भीख मंगवाते है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दरोगा ने उल्टा समाजसेवी संगठन को धमकाया
जब आरोपित युवक को पकड़कर समाजसेवी संगठन के लोग कंट्रोल रूम ले गए तो वहां पर तैनात एक दरोगा ने उल्टा समाजसेवी संगठन के लोगों को धमकाते हुए उन मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली। बाद में जब उन लोगों ने वीडियो के रूप में सबूत दिखाए तब जाकर पुलिस ने समाजसेवियों पर विश्वास जताया।
इनका है कहना
इस संबंध में सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



