जौनपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। रविवार को खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह ने थाना लाइनबाजार क्षेत्र के अंतर्गत फुलपुर इलाके में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें मौके पर चार डंपर अवैध रूप से मिट्टी लदे मिले।
खनन अधिकारी ने जब ड्राइबर से मिट्टी लदे डंपरों के प्रपत्र मांगे, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए खनन अधिकारी ने तत्काल चारों डंपरों को सीज कर कानूनी कार्रवाई की । साथ ही, पूरी घटना की जानकारी खनिज विभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों को भेज दी गई है।
खनन अधिकारी सुखेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को क्षेत्र या अन्य स्थानों पर बिना वैध प्रपत्रों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, डंपरों या ट्रकों से खनन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने खनन माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



