देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है : दिनेश प्रताप सिंह

राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

-प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन -दिनेश प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

जौनपुर, 04 जनवरी, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह प्रतियोगिता संकट मोचन धाम स्टेडियम, प्रेमकापूरा (सुजानगंज), मुंगरा बादशाहपुर में आयोजित की गई।

समापन समारोह में मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। जब युवा स्वस्थ और ऊर्जावान रहेंगे तभी राष्ट्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा। आज का युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर रहा है।

इस अवसर पर मंत्री ने उद्यान विभाग की ओर से आयोजन स्थल के निकट संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बी.पी. सरोज, अजय शंकर दुबे, संतोष तिवारी, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, आलोक सिंह, कैलाश दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, प्रगतिशील किसान एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव