नव वर्ष की खुशियों से गुलजार लिखनिया दरी, आस्था और पर्यटन का अद्भुत संगम
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष के आगमन पर मीरजापुर के पर्यटन स्थल और धार्मिक केंद्र उल्लास, आस्था और उत्साह से सराबोर नजर आए। वर्ष के पहले दिन गुरुवार को जहां प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थल लिखनिया दरी, चुना दरी, अंदर सुंदर, अहरौरा बांध और ज़रगो जलाशय सैलानियों से खचाखच भरे रहे, वहीं भंडारी देवी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेककर नए साल को मंगलमय बनाने की कामना की।
नव वर्ष के जश्न में डूबे इन पर्यटन स्थलों पर वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र समेत आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से ही पिकनिक मनाने, सेल्फी लेने और प्रकृति के बीच नए साल का स्वागत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। झरनों की कलकल ध्वनि और हरियाली के बीच सैलानियों ने गीत-संगीत और पारिवारिक मेल-जोल के साथ नव वर्ष का आनंद लिया।
इधर, भंडारी देवी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में जय माता दी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आए। प्रशासन की मुस्तैदी से कहीं भी अव्यवस्था नहीं हुई और लोग सुरक्षित माहौल में नव वर्ष का उत्सव मनाते रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



