रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला, पुलिस कर रही जांच

कानपुर देहात, 08 जनवरी (हि.स.)। जनपद कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

शिवली थाना क्षेत्र के सुनवर्षा गांव के रहने वाले मनोज का शव गुरुवार सुबह मैथा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव काे देख कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर मैथा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुँचे और जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक रात में हादसा हुआ है। पुलिस ने लाइन पार करने के दौरान हादसे की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी