कंतित शरीफ के सालाना उर्स मेले के विधिवत हुआ समापन

- कंतित शरीफ मेले के अंतिम दिन आस्था का उमड़ा सैलाब

मीरजापुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में विंध्याचल स्थित हजरत ख्वाजा सैय्यद इस्माइल चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (कंतित शरीफ) के सालाना उर्स मुबारक के अंतिम दिन साेमवार काे जायरीनों का सैलाब उमड़ पड़ा। दरबार में हर आंख नम थी और हर दिल से दुआएं निकल रही थीं।

उर्स के समापन दिवस पर सुबह से देर रात तक चादरपोशी और मन्नत मांगने का सिलसिला चलता रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद जायरीनों की आस्था पर कोई असर नहीं दिखा। दूर-दराज से आए जायरीनों ने बाबा की मजार पर शीश नवाकर अमन-चैन, खुशहाली और मुरादें मांगीं। विद्युत झालरों से सजा पूरा मेला क्षेत्र रात में मनमोहक दृश्य पेश कर रहा था। इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि सोमवार सायंकाल कंतित शरीफ के सालाना उर्स मेले के विधिवत समापन की घोषणा कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा