फर्रुखाबाद, 15 जनवरी हि.स.। फर्रुखाबाद जिले में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर अमृतपुर में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संघ की शाखा के साथ हुई। इस दौरान खंड संघ चालक विजय वर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। हमें एक मंच और एक दायरे में रहकर राष्ट्र के लिए सोचने की आवश्यकता है। समाज और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए निरंतर जागरूक रहना होगा। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह श्याम मोहन मिश्रा, रामदुलारे अवस्थी अध्यक्ष , प्रधानाचार्य मनोज कुमार अवस्थी, महेशचंद्र अवस्थी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं भाजपा से जुड़े मनोज मिश्रा, नीरज अवस्थी, करुणेश सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पाठक द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



