किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग 2026 : 10 विकेट से जीती सीएसएस रॉयल्स
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीगइ 2026 में मंगलवार को सीएसएस रॉयल्स और एनजी शमशेर्स के बीच मैच संपन्न हुआ। जिसमें सीएसएस रॉयल्स ने 10 विकेट से जीत हासिल की। 45 बॉल में नाबाद 50 रन बनाने वाले सीएसएस रॉयल्स के हसन शेख को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सीएसएस रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग चुनीं। एनजी शमशेर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जिसमें अर्णव चौधरी ने 52 बॉल में 40 रन और आलिया ने 74 बॉल पर 22 रन की पारी खेली। सीएसएस रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुरुषार्थ ने 2 विकेट और कमरान, शोएब, शाकिब ने 1-1 विकेट लिया।
सीएसएस रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 13.4 ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 136 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें हसन शेख ने 45 बॉल में 50 रन व मनन ने 38 बॉल पर 62 रन की पारी खेली।
इस अवसर पर एनपीएस के प्रधानाचार्य शक़ील, मिर्जा दानिश आलम, प्रियांशु जोशी, रोहित, शरीफ शेख, सलीम, शांतनु दीक्षित, रोहित सूरी, ऋषिका, प्रतीक्षा आदि मौजूद रहीं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



