खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में कपड़ों-वस्तुओं की बिक्री से टूटे पुराने रिकॉर्ड

वाराणसी, 26 दिसम्बर(हि. स.)। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025 में छठवें दिन तक एक करोड़ 30 लाख रुपए तक के खादी कपड़ों और ग्रामोद्योग वस्तुओं की बिक्री से पुराने रिकॉर्ड टूट गए। परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी है।

परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि 29 दिसम्बर तक चलने वाली खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में वाराणसी के लोगों ने भरपूर स्नेह दिया है। यही कारण है कि नए रिकॉर्ड बने हैं और पुराने टूटे हैं। समितियों के स्टालों पर अचार, मुरब्बा, च्यवनप्राश की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। खादी की रजाई, गद्दे, चादर, सदरी, कोट, कपड़े खूब पसंद किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि खादी पूर्ण रूप से स्वदेशी परिधान है और यह देश भावना के साथ खरीदी जानी चाहिए। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को खादी के कपड़ों पर छूट भी दी जा रही है। बचे हुए दिनों में प्रदर्शनी में पधार कर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इसका लाभ उठाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र