महाेबा के विजयनगर स्टेशन पर 8 जनवरी से ठहरेगी खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
महोबा, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के विजय नगर रेलवे स्टेशन पर आठ जनवरी से खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 2 मिनट के लिए ठहरेगी। इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियाें काे काफी राहत मिलेगी।
रेलवे मंडल झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि 8 जनवरी से गाड़ी संख्या (19965) व (19666) खजुराहो-उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा का विजयनगर में ठहराव होगा। जिससे वहां के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। गाड़ी संख्या 19665 स्टेशन पर दो बजकर चार मिनट पर आगमन होगा और इसके बाद ट्रेन 2 बजकर 6 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
उन्हाेंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर वॉशबेल एप्रन को हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाने का कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण कर लिया गया है। इस काम की वजह से पूर्व सूचित निरस्त, आंशिक निरस्त और मार्ग परिवर्तन की गई गाड़ियों को री-स्टोर करने का निर्णय लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



