लखनऊ, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के रैथा गांव में किसान के घर हुई बड़ी चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। देर रात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और उस कमरे को निशाना बनाया, जहां कीमती जेवरात और नकदी रखी थी। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपये के आभूषण और करीब 22 से 25 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। संदिग्ध आवाजें सुनते ही परिजन जागे और शोर मचाया। पीछा किए जाने पर चोरों ने खुद को घिरता देख दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किसान रामू सिंह के घर शुक्रवार-शनिवार की रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि चार दिसंबर को रामू सिंह के छोटे बेटे की शादी हुई थी, जिसके चलते घर में बहू के जेवरात रखे हुए थे। इसी जानकारी के आधार पर चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। रामू सिंह ने पुलिस को बताया कि चोर पायल, अंगूठी, करधनी सहित अन्य जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



