बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर हुई थी अलमास की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
लखनऊ, 31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अलमास सिद्दीकी उर्फ अज्जू की हत्या किसी और वजह से नहीं, बल्कि उसकी ममेरी बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने के कारण की गई थी।
इस मामले में आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डीसीपी दक्षिणी निपुन अग्रवाल ने बताया कि मृतक अलमास की ममेरी बहन को गांव का ही रमजान नामक युवक काफी समय से परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर करीब 20 दिन पहले अलमास ने रमजान की पिटाई कर दी थी। इसी अपमान और रंजिश का बदला लेने के लिए रमजान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अलमास की हत्या की खौफनाक साजिश रची।
डीसीपी निपुन अग्रवाल ने बताया कि आरोपित रमजान और अरमान पेशे से कसाई हैं और उन्होंने अपने दोस्त सूरज रावत के साथ मिलकर अलमास को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। योजना के मुताबिक, 29 दिसंबर की शाम रमजान ने अलमास को फोन कर पार्टी करने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाया। अलमास अपनी मां से जल्द वापस लौटकर खाना खाने का वादा कर घर से निकला था, लेकिन वह सीधे आरोपियों के चंगुल में फंस गया। आरोपित उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर पहले अतरौली की ओर ले गए, लेकिन वहां लोगों की मौजूदगी के कारण वे सुरक्षित स्थान की तलाश में मऊ बड़ी नहर की सुनसान पटरी पर पहुंचे। वहां मौका देखते ही अरमान कुरैशी ने यूकेलिप्टस के एक मजबूत डंडे से अलमास के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
वारदात की नृशंसता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलमास के बेहोश होने के बाद भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने डंडों से उसके चेहरे और सिर पर कई वार किए ताकि उसकी पहचान मिटाई जा सके। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को मऊ नहर पुल के पास कीचड़ में फेंक दिया और फरार हो गए। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो उसके कुछ ही देर बाद पुलिस को हुलासखेड़ा मार्ग पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने पेशेवर तत्परता दिखाते हुए घटना के महज 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों—रमजान, अरमान और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



