बिना अनुमति के मंदिर से लाउड स्पीकर हटाए जाने पर हिंदू संगठन में रोष
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
फर्रुखाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के सलेमपुर में एक मंदिर में लगे लाउड स्पीकर हटाए जाने के विरोध में हिंदू रक्षा सेवा समिति ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंदिर से लाउडस्पीकर हटाए जाने से हिंदू रक्षा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष है।
हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक निशांत गुप्ता ने एसपी को अवगत कराया कि थाना नवाबगंज के सलेमपुर स्थित माता गंगा देवी मंदिर में कई वर्षों से सुबह के समय आरती होती है। इसके ध्वनि प्रसार के मंदिर की शिखर पर चार लाउड स्पीकर लगाया गया था। इसकी अनुमति के लिए मंदिर प्रशासन ने वर्ष 2018 में उपजिलाधिकारी कायमगंज को अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। नवाबगंज पुलिस ने लाउड स्पीकर बजाने के लिउ आख्या संस्तुति सहित अग्रसारित की थी। इसी आख्या को अनुमति पत्र मानकर मंदिर में लाउड स्पीकर लगाया गया था। पिछले 7 वर्षों से अनवरत सुबह की आरती के वक्त बजाया जाता है। इसको लेकर सर्व समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत नहीं रही। लेकिन 24 दिसम्बर को पुलिस कर्मियों ने मंदिर प्रशासन को बिना कोई पूर्व सूचना दिए लाउउ स्पीकर हटा दिया गया।
हिंदू संगठनों ने बताया कि पुलिस की इस कृत्य से हिंदू परिवार की आस्था पर ठेस पहुंची है। इससे समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित है और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही चाहता है। एसपी से फरियाद की गई कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मंदिर में ससम्मान पुनः लाउड स्पीकर लगवाए। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। मंदिर में चार लाउडस्पीकर लगे थे। ज्ञापन देते समय संगठन के जिला सह संयोजिका मोनिका राजेश, सह संयोजक धर्मेंद्र पाल, अधिवक्ता अनुज कुमार, सुरेश कौशल, सभासद ललित श्रीवास्तव, सभासद आकाश ठाकुर, भानु सिंह रघुनंदन सिंह, गोविंद कुमार, धर्मपाल सिंह एवं प्रमोद राघव मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



