विश्व प्रसिद्ध माघ मेले के पहले स्नान पर्व की सुरक्षा को लेकर रात भर सक्रिय रहे पुलिस अधिकारी
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेले के पहले स्नान पर्व की तैयारी को लेकर गुरुवार की पूरी रात पुलिस के अधिकारी सक्रिय रहे।श्रद्धालुओं के आगमन एवं वाहनों के आवागमन को लेकर मेला क्षेत्र के अन्दर और बाहर नगर क्षेत्र के सभी मार्गो में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिया।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य नगर क्षेत्र के सभी मार्गो का निरीक्षण करने निकले। वह अपने मातहतों के साथ श्रद्धालुओं के आगमन एवं स्नान के बाद वापसी मार्ग का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न आने पाए। श्रद्धालुओं का सहयोग करने का अच्छा प्रयास करना है। इस मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले हैं। उन्हाेंने यह भी कहा कि मेला वाले प्रत्येक श्रद्धालु काे अच्छी व्यवस्था के साथ पुलिस अच्छा व्यवहार भी हाेना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल महाकुंभ के बाद यह हर साल लगने वाला यह पहला माघ मेला है। प्रदेश सरकार मेले की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की व्यवस्था को चुस्तदुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।उनका माघ मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुव्यवस्था पर विशेष जोर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले की तैयारियों की जानकारी ली। विगत दिनों प्रयागराज से आए अधिकारियों से उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने माघ मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुव्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्हाेंने कहा कि वहां पार्किंग, शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। नाविकों के पास लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से हो। श्रद्धालुओं से मनमाना शुल्क न लिया जाए। मेले में आने वाले आगंतुकों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग माघ मेले में सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



