महोबा में नाग-नागिन के जोड़े ने खेत में किसान को डसा, हालात गंभीर

-ग्रामीणों ने सर्पों के जोड़े को मार डाला

महोबा, 28 दिसंबर (हि.स.)। बुंदेलखंड के महोबा जिले में काले नाग नागिन के जोड़े ने खेत पर सिंचाई कार्य कर रहे किसान को एक साथ डस लिया। किसान के अचेत होने पर ग्रामीणों ने सर्पों के जोड़े को मार डाला और आनन फानन में किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही परिजन मृत सर्प के जोड़े को लेकर अस्पताल पहुंचे ।

महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के गांव अरघट मऊ किसान नरेंद्र चतुर्वेदी (35) शनिवार की शाम अपने खेत में सिंचाई कार्य कर रहे थे, तभी उनका पैर घास में छिपे नाग नागिन के जोड़े पर पड़ गया। जिसके बाद दोनों सर्पों ने किसान के पैर में डस लिया, जिससे किसान मौके पर अचेत हो गया। नरेंद्र के भाई अजय ने बताया कि भाई को गिरता देख परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने पास में नाग नागिन के जोड़े को देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने लाठी डंडों से नाग नागिन को पीट पीट कर मार डाला और अचेत किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। तो वहीं जिला अस्पताल में मृत नाग नागिन को देख मेडिकल स्टाफ अचंभित रह गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी