महोबा में डीएम ने लोगों को जागरूक करने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

महोबा, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। डीएम ने लोगों से सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ।

गुरुवार को जनपद मुख्यालय स्थित डीएम आवास से डीएम गजल भारद्वाज ने लाेगाें में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिये प्रेरित किया । डीएम ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए अपनों की जान जोखिम में न डालें और खुद भी सुरक्षित रहें।

इस मौके पर पर क्षेत्राधिकारी यातायात तेजसिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेमचन्द्र यादव , बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल मिश्रा , अधिशाषी अधिकारी सदर नगर पालिका अवधेश कुमार ,अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार , यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोनी, ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अल्ताफ हुसेन , शिवकुमार गोस्वामी, रामजी गुप्ता एवं अन्य मौजूद रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी