उप्र में रिश्तों का कत्ल : महोबा में बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, जमीन के लिए रिश्तों का किया था कत्ल
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
—जमीन के लिए कलयुगी बेटा बना पिता का कातिल
—पुलिस ने हत्यारोपित बेटे को जेल भेज दिया है
महोबा, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है, जहां बेटा ही पिता का हत्यारा निकला है। जमीन के टुकड़े के लिए कलयुगी बेटा भागवली पिता का कातिल बन बैठा। पुलिस ने हत्यारोपित बेटे भागवली को जेल भेज दिया है।
रविवार को चरखारी क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि शनिवार को गुढ़ा गांव में खेत पर बने मकान में बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक एवं सर्विलांस की टीम ने जांच पड़ताल की थी। मृतक की पहचान लाल दिमान राजपूत (75) के रूप में हुई थी।साक्ष्यों के आधार पर की गई गहनता से जांच में पूरी वारदात से पर्दा उठ गया । जहां बेटा भागवली ही पिता का हत्यारा निकला है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त भागवली ने बताया कि उसे बड़े भाई के द्वारा पिता को वश में कराकर जमीन अपने नाम कराने का डर बना था। इस कारण उसने मानसिक दबाव में आकर आवेश में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला।
बताया जा रहा है कि मृतक लाल दिमान की पत्नी की मौत पांच साल पहले हो गई थी। मौत के बाद वह गांव के बाहर खेत में बने मकान में रहता था। उसके पास 60 बीघा जमीन थी, जिसमें से उसने 19 बीघा जमीन बेच दी थी और दस-दस बीघा जमीन अपने दोनों बेटों हरनारायण और भागवली के नाम कर दी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



