मेला रामनगरिया में डीएम ने किया सूचना विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन

फर्रुखाबाद, 04 जनवरी (हि.स.) । नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की अवधारणा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश ने श्री राम नगरिया मेला में लगायी गयी 01 माह की चित्र प्रदर्शनी का उदृघाटन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने किया।

इस प्रदर्शनी में बेटियों के सम्मान के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, युवाओं के सपने साकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, आमजन के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), गरीबों के कल्याण हेतु अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, स्टार्ट इन यूपी, मातृ शक्ति के शिक्षा सुरक्षा व सम्मान सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है; प्रदर्शन देखने के लिए बडी संख्या में अधिकारी और राजनेता और सामान्य जन पहुंच रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar