रोडवेज परिसर में संदिग्ध हालात में नाबालिग मिली, लाखों की नकदी व आईफोन बरामद
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज परिसर में शुक्रवार को रोडवेज चाइल्डलाइन के केस वर्कर ने एक नाबालिग लड़की को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाख 54 हजार 700 रुपये नकद और एक आईफोन बरामद हुआ।
चाइल्डलाइन के प्रभारी राम रक्षा पाण्डेय का कहना है कि पूछताछ में नाबालिग लड़की अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रही है। कभी वह अपना पता प्रयागराज बताती है तो कभी मीरजापुर। इसके अलावा वह यह भी स्पष्ट नहीं कर सकी कि, उसके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई और आईफोन किसका है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद चाइल्डलाइन की ओर से नाबालिग को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची की पहचान, परिजनों का पता लगाने और बरामद नकदी व मोबाइल के स्रोत की जांच की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस और चाइल्डलाइन दोनों ही गंभीरता से छानबीन में जुटे हैं।
————————————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



