मीरजापुर में 20 लाख के गांजे संग चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो-टैंपो सीज

मीरजापुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के जिगना थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को करीब 20 लाख रुपये कीमत के गांजे के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन और एक टैंपो भी बरामद कर सीज कर दिया है।

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिगना-बारी कोट चौराहे के पास घेराबंदी कर बोलेरो और टैंपो को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहनों से बोरे में भरा कुल 50 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल सिंह पुत्र जयमंगल सिंह निवासी माड़ौ थाना बैकुंठपुर जिला रीवां (मध्य प्रदेश), धीरज सिंह पुत्र अतिबल सिंह निवासी असमान पट्टी गौरा, प्रतीक सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह और भोला तिवारी पुत्र कुंज बिहारी निवासी भिलगौर के रूप में हुई है।

पूछताछ में राहुल सिंह और धीरज सिंह ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के कोरबा से प्रकाश नामक व्यक्ति से गांजा खरीदकर लाते थे और मीरजापुर क्षेत्र में गुड्डू सिंह उर्फ नफई उर्फ चंदन निवासी गौरा को बेचते थे। इस बार गुड्डू सिंह स्वयं न आकर प्रतीक सिंह और भोला तिवारी को भेजा था। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम में सीज कर दिया है। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा