- परिजन ने जताई हत्या की आशंका
मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव के सीवान में स्थित एक पुराने कुएं में रविवार सुबह चार दिन से लापता ग्रामीण व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान अमदह गांव निवासी लल्लू उर्फ सिंघाड़ा (60) के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भारत सुमन व एसआई टीपी सिंह ने जांच कर शव को बाहर निकलवाया। जांच में मृतक का एक चप्पल कुएं से करीब 50 मीटर दूर खेत में मिला, जबकि दूसरा चप्पल कुएं में ही पाया गया। मृतक का मोबाइल फोन मौके से बरामद नहीं हुआ। पिता का शव मिलने की सूचना पर रोते-बिलखते पहुंची पुत्री सोनी ने बताया कि आठ जनवरी को उसके पिता गैस चूल्हा लेने साइकिल से घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद शनिवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा, फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



