दिशा बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा— किसानों की बढे़ आय
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
-मीरजापुर में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई दिशा की बैठक
मीरजापुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
केन्द्रीय मंत्री ने निर्देश दिया कि जीरा-32 को चुनार के निर्यात सुविधा केन्द्र से जोड़कर किसानों की आय बढ़ाने के ठोस प्रयास किए जाएं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों की खुदाई के बाद तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करने के निर्देश जलनिगम को दिए गए, ताकि आमजन को असुविधा न हो। उन्होंने धान खरीद के बाद किसानों को समय से भुगतान कराने पर विशेष जोर दिया।
अनुप्रिया पटेल ने सभी दिव्यांगजनों का सर्वे कराकर यूडीआईडी कार्ड बनवाने, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत तैयार कराने और प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम कुसुम योजना, फसल बीमा, मनरेगा और एनआरएलएम योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।
बैठक में अपशिष्ट प्रबंधन, गो-आश्रय स्थलों, आंगनवाड़ी व विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं, बिजली आपूर्ति और ग्रामीण कौशल विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बैठक में दिए गए सभी निर्देशों के शीघ्र अनुपालन का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



